मोदीनगर के लिए खुशखबरी, जल्द बनेगा राष्ट्रीय स्टेडियम

ओम प्रकाश शर्मा
मोदीनगर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री एवं सांसद डा.सत्यपाल सिंह ने बताया कि निवाड़ी रोड़ पर निर्माणाधीन फोरेंसिक लैब के बनने के बाद ७० करोड़ की धनराशि अवमुक्त दी गई है। इसी वित्त वर्ष में लैब का कार्य पूरा हो जाएगा।
उन्होंंने बताया कि कामन वैल्थ गैम्स में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड प्राप्त करने वाली नीरा चानू को पदक दिलाने में उनके मोदीनगर निवासी विजय शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मोदीनगर में राष्ट्ीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक डॉ.मंजू शिवाच ने कहा कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि में दामों को लेकर पैदा हुए अड़चनों को लेकर जल्द ही दिल्ली में किसानों के साथ बैठक होगी । उन्होंने बतााय कि मोदी शुगर किसानों का बकाया भुगतान को लेकर भी मिल प्रबंधन के साथ एक बैठक जल्द बुलाई जाएगी। इस अवसर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी भी मौजूद रहे ।