लोनी में सभासद की दबंगई, लोगों के कहने पर भी सफाई कराने से किया इंकार

कौशल शर्मा
लोनी। वार्ड नंबर 46 की राम पार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में तिकोना पार्क के आसपास की कुछ गलियों में नाली खडंजा का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि वार्ड सभासद गुड्डू उर्फ नदीम के घर पर नगरपालिका की ओर से 8 सफाई कर्मचारी तैनात किए हैं लेकिन इस गली में सफाई कर्मचारी नालियां साफ करने के लिए नहीं आते हैं।
लोगों का कहना है कि जब मोहल्ले के लोग सभासद को फोन पर या मिलने पर उनसे नाली खडंजा की सफाई के लिए बोलते हैं तो सभासद कहता है कि हमारे पास बहुत बड़ा एरिया है और सब के कार्य कराना हमारे बस की बात नहीं है। यहां तक की गुड्डू ने कई कॉलोनी वासियों को दबंगई दिखाकर यह कह दिया कि जाओ और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मेरी शिकायत कर दो देखें वह क्या कर लेंगे |
अधिशासी अधिकारी डीके राय से इस संबंध में शिकायत की गई तो उन्होंने सभासद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।