नोएडा में एक और मुठभेड़, बदमाश धीरज को लगी गोली

नोएडा। यूपी में एनकाउंटर का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र सेक्टर 119 के पर्थला गोलचक्कर के पास एल्डिको अपार्टमेंट के सामने चैकिंग करते समय बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमे एक बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि इसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार लिए नॉएडा के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।
पुलिस की माने तो चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो भागने लगे। पीसीआर ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। क्रॉस फायिरंग में एक महोवा निवासी धीरज कनपुरिया के पैर में गोली लग गई और वो लड़खड़ा के गिर पड़ा, वही इसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती है।
धीरज कनपुरिया लूट की आधा दर्जन से ज्यादा घटना को अंजाम दे चुका है। इसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल, एक देशी तमंचा, व कुछ कारतूस बरामद किये है।